Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsPolice Arrest Main Accused in Potato Trader Robbery in Badlapur

आलू व्यापारी से लूट करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Jaunpur News - बदलापुर में कोतवाली पुलिस ने आलू व्यापारी से लूट के मुख्य आरोपी हर्षित सिंह को गिरफ्तार किया। हर्षित के पास से 3700 रुपए नकदी, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। हर्षित ने 30,000 रुपए की लूट की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 20 Oct 2024 11:33 PM
share Share
Follow Us on

बदलापुर। कोतवाली पुलिस ने आलू व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को रविवार की सुबह महराजगंज रोड स्थित सराय त्रिलोकी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को मुखबीर से सूचना मिली कि10 अक्तूबर की रात बबुरा गांव निवासी आलू व्यापारी राजकुमार गुप्ता से लूट करने वाला मुख्य आरोपित हर्षित सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी कठार सराय त्रिलोकी मोड़ के पास कहीं भागने की फिराक में खड़ा है। उन्होंने एसआई शेषनाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया। पुलिस को देखते ही वह पैदल भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद तमंचा व दो जिंदा कारतूस तथा लूट के तीन हजार सात सौ पचास रुपए नकदी बरामद हुआ। लूट की घटना में शामिल दो आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस बावत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हर्षित सिंह शातिर किस्म का अपराधी है। जिसकी तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी। बबुरा गांव में आलू व्यापारी से हुई 30 हजार की लूट की बात को स्वीकार किया है।

फांसी लगाकर युवती ने दी जान

सुइथाकला। सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती किसी बात से आहत होकर फांसी लगा ली। ननिहाल में रह रही युवती की मौत से शनिवार की देर शाम परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दिए बगैर घर वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया। थाना क्षेत्र के रुधौली गांव निवासी अमरबहादुर की 21 वर्षीय पुत्री संध्या शनिवार को देर शांम लगभग पांच बजे कमरे में फांसी लगा ली। देर रात जब परिजनो को पता चला तो कोहराम मच गया। युवती किस कारण से फांसी लगाई उसका पता नही चल सका । रबिवार को युवती के परिजनो ने शव को जनपद सुल्तानपुर थाना कोतवाली कादीपुर गांव कमलापुर लेकर चले गए। पुलिस को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया।

मनचले किए गए गिरफ्तार

रामनगर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के इटाये बाजार के मेले से एक मनचले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मनचले युवक ने अपना पहचान प्रदुम कुमार पुत्र हरिलाल राजभर निवासी आशापुर थाना जलालपुर बताया। थानाध्यक्ष नेवढ़िया अमित कुमार पाण्डेय ने बताया की मेले में युवक महिलाओं पर अश्लील बाते बोल रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें