Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsPoetry Recital in Memory of Rehbar Jaunpuri Held in Jaunpur

रहबर जौनपुरी की याद में शायरों ने किया काव्यपाठ

Jaunpur News - पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी अर्पित की गई श्रंद्धाजलि ने की। जिले भर से आए हुए कवियों शायरों ने कविताएं प्रस्तुत की। इसके साथ पूर्व प्रधानमंत्

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 30 Dec 2024 12:45 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर, संवाददाता। नगर के मोहल्ला सिपाह स्थित जामिया मोमिना लिल बनात के उर्दू हॉल में रविवार को शायर रहबर जौनपुरी की याद में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता उस्ताद शायर इबरत मछलीशहरी ने की। जिले भर से आए हुए कवियों शायरों ने कविताएं प्रस्तुत की। इसके साथ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ हाफिज अब्बास की तिलावत से हुआ। तत्पश्चात पैगम्बर मोहम्मद की शान में नात पाक का नज़राना रौनक़ जौनपुरी ने पेश किया। काव्य गोष्ठी में रहबर जौनपुरी के पुत्र अंसार जौनपुरी ने अपने पिता की ग़ज़ल प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। संचालन कर रहे मज़हर आसिफ ने के कहा कि रहबर जौनपुरी बड़े ही मिलनसार व्यक्ति थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन उर्दू भाषा के प्रचार प्रसार में गुजारा। उनकी कविताएं सामाजिक, देश भक्ति एवं मुल्क के गंगा जमुनी तहज़ीब की झलक पेश करती हैं। वरिष्ठ शायर अहमद निसार ने आप दुनियां को बदलने की हिमाक़त न करें, आप बस ख़ुद को बदलिये यही बेहतर होगा, रचना प्रस्तुत कर काव्य कोष्ठी को ऊंचाई प्रदान की। इबरत मछलीशहरी ने

उसी को छोड़ दिया खानदान वालों ने, बहुत गुरूर जिसे अपने खानदान पे था रचना प्रस्तुत किया। इसके अलावा अकरम जौनपुरी, मज़हर आसिफ़, शजर जौनपुरी, शहजाद जौनपुरी, मुस्तईम जौनपुरी, मोनिस जौनपुरी, असीम मछलीशहरी, सर जौनपुरी, नातिक ग़ाज़ीपुरी, हसन फतेहपुरी, कारी जिया जौनपुरी, अनवार जौनपुरी, ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत किया। इस मौके पर अकरम अंसारी, ताजुद्दीन अंसारी, सलाहुद्दीन खान, परवेज़ एडवोकेट, मौलाना हस्सान क़ासमी, सलमान एडवोकेट, रिज़वान अहमद, अफरोज़ आलम एडवोकेट, मौलाना शाहिद सबरहदी,मसीहुज्जमा खान, अबू ओबैदा, मोहम्मद जाफर, हमीदुल्लाह खान, कमाल आज़मी समेत अन्य मौजूद रहे। आयोजक डॉ.अबू अकरम क़ासमी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें