कवि सम्मेलन में कवियों ने प्रस्तुत की कविताएं
Jaunpur News - मुंगराबादशाहपुर में बुधवार रात प्राथमिक विद्यालय सतहरिया में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। लखनऊ के कवि अतुल वाजपेयी और नई दिल्ली की निधि गुप्ता ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में अन्य कई कवियों ने...
मुंगराबादशाहपुर। प्राथमिक विद्यालय सतहरिया परिसर में बुधवार की रात कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें लखनऊ के कवि अतुल वाजपेयी ने प्रभु राम हमारे नायक हैं रचना पढ़ी। गायत्री शक्तिपीठ के आचार्य रहे शत्रुघ्न शर्मा की स्मृति में आयोजित कवि सम्मेलन में श्रोता पूरी रात साहित्य सरिता में गोता लगाते रहे। नई दिल्ली से आई निधि गुप्ता ने मेरी काशी मेरी मथुरा है, चारों धाम मेरी मां रचना पढ़ी तो तालियों की गड़गड़ाहट से परिसर गूंज उठा। मिर्जापुर की डॉ.नीलम तिवारी, बांदा की डा.आयुषी, सतना मध्य प्रदेश के रविशंकर चतुर्वेदी, फतेहपुर के शिवशरण बंधु, प्रयागराज के जितेंद्र जलज, गंगानगर के राधेश्याम भारती अन्य ने कविता पाठ कर वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि, पायलट ऑफिसर राधेश्याम पांडेय, कल्लू दुबे, अनिल चौबे, दिलीप खुटिया सहित भारी संख्या में सुधी श्रोता मौजूद रहे। आयोजक शिक्षक प्रमोद दुबे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।