699797 किसानों के खाते में पहुंचा 139 करोड़ 95 लाख
17वीं किश्त की तुलना में 66158 किसान हुए हैं अधिक17वीं किश्त की तुलना में इस बार 66158 किसान अधिक लाभान्वित हुए है। 17वीं किश्त का लाभ 633639 किसानों
जौनपुर, संवाददाता। किसानों को पीएम किसान निधि की 18वीं किश्त देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जैसे ही महाराष्ट्र से रिमोट का बटन दबाया, जिले के 6 लाख 99 हजार 797 किसानों के खाते में कुल 139 करोड़ 95 लाख 94 हजार रुपया पहुंच गया। 17वीं किश्त की तुलना में इस बार 66158 किसान अधिक लाभान्वित हो रहे हैं। 17वीं किश्त का लाभ 633639 किसानों को मिला था। किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि वितरण का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए जिले के 21 ब्लाक मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसके अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र बक्शा व अमिहित के सभागार में भी एलईडी लगाकर किसानों को पीएम किसान निधि के वितरण का लाइव प्रसारण दिखाया गया। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन भी सुना। उप कृषि निदेशक हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि 18वीं किश्त का पैसा 699797 किसानों के खाते में पहुंच गया है। इन किसानों में कुल 139 करोड़ 95 लाख 94 हजार रुपए वितरित हुए हैं। उन्होने बताया कि गत 17वीं किश्त से 633639 किसान लाभान्वित हुए थे। कुल 126 करोड़ 72 लाख 78 हजार रुपये किसानों के खाते में भेजा गया था। इस बार अभियान चलाकर पंजीकृत पीएम किसान निधि से वंचित किसानों की ई-केवासी, भूमि सत्यापन तथा आधार सीडिंग कराई गई थी। इसके फलस्वरूप 66 हजार 158 किसान अधिक लाभान्वित हुए हैं। इनके बैंक खाते में 13 करोड़ 23 लाथ 16 हजार रुपए भेजा गया है। इस प्रकार 18वीं किश्त का लाभ 699797 किसानों को मिला है।
हिसं खेतासराय के अनुसार शाहगंज सोंधी ब्लाक के मीटिंग हाल में कृषि विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रधानमंत्री द्वारा जारी किए गए किसान सम्मान निधि के 18 वीं किश्त का सीधा प्रसारण लोगों ने देखा। सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था एडीओ कृषि धर्मेंद्र सरोज की ओर से की गई थी। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह, एडीओ आईएसबी संजय कुमार श्रीवास्तव, एडीओ एसटी राकेश बहादुर सिंह, कृषि गोदाम प्रभारी राजकुमार यादव, एडीओ पीपी राम करन यादव, पंकज कुमार, प्रदीप यादव, संतोष चौधरी, शमसाद अंसारी, सुरेश यादव अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।