सीएचसी पर इलाज को भटकता रहा घायल
Jaunpur News - चंदवक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में एक मरीज इलाज के लिए भटकता रहा। जमीन विवाद में मारपीट में घायल कन्हैया प्रजापति और अन्य मरीज बिना मेडिकल परीक्षण के घंटों इंतजार करते रहे। डॉ. डीपी सिंह समय...
चंदवक। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में शनिवार को मारपीट में घायल एक मरीज इलाज के लिए भटकता रहा। लेकिन चिकित्सक बगैर मेडिकल परीक्षण किए समय से पहले चल दिए। क्षेत्र के महुली गांव में जमीन संबंधी विवाद में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से कन्हैया प्रजापति पुत्र राम सूरत व राम सूरत पुत्र राम गुलाम व दूसरे पक्ष से सतीश प्रजापति पुत्र छेदी व वीरेंद्र पुत्र मिठाई निवासी जबरनपुर थाना खानपुर,गाजीपुर घायल हो गए। घायल थाने आए जहां से पुलिस ने होमगार्ड के साथ इलाज व मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी पर भेज दिया। वहां पहुंचने पर इलाज के लिए घंटों बैठे रहे। ड्यूटी पर तैनात डा. डीपी सिंह बिना मेडिकल परीक्षण किए दोपहर तीन बजे चले गए। सीएचसी पर कोई और डाक्टर नहीं था। फार्मासिस्ट ने इलाज किया। इस संबंध में अधीक्षक डा. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि मैं जिले पर मीटिंग में आया हूं। मुझे रात में ड्यूटी भी करनी है। पहुंच कर जानकारी लूंगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।