ट्रेनों से भी श्रद्धालु महाकुम्भ में स्नान करने हुए रवाना
Jaunpur News - 0 15 बसों से एक हजार श्रद्धालु जौनपुर से गए प्रयागराज मा पर स्नान करने सोमवार को जौनपुर डिपो से एक हजार से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए
जौनपुर, संवाददाता। पूर्णिमा पर स्नान करने सोमवार को जौनपुर डिपो से एक हजार से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए हैं। सुबह से शाम चार बजे तक बारी बारी से यात्रियों को लेकर रोडवेज डिपो की 15 बसें रवाना की गईं। यात्रियों के जुटने पर और भी बसों को भेजने का बंदोबस्त किया गया है। जौनपुर डिपो की एआरएम ममता दुबे ने बताया कि पहली बस सुबह छह बजे रवाना की गई। इसपर 50 से अधिक श्रद्धालु स्नानार्थी सवार थे। इसी प्रकार शाम चार बजे तक कुछ देर के अंतराल पर 15 बसें महाकुम्भ के लिए यात्रियों को लेकर गई हैं। देर शाम या रात में यात्री आते हैं तो और भी बसें भेजी जाएंगी। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ में यात्रियों को जाभे के लिए जिले में बदलापुर, मछलीशहर और सुजानगंज को प्वाइंट बनाया गया है। यहां से भी बसों का संचालन प्रयागराज के लिए किया जा रहा है। एआरएम ने बताया कि श्रद्धालु स्नानार्थियों की सुविधा के लिए जौनपुर डिपो की नौ बसे महाकुम्भ में शटल सेवा के रूप में लगाई गई हैं। जौनपुर जंक्शन के मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक अमित कुमार ने बताया कि जंक्शन से बनकर प्रयागराज जाने वाली एजे पैसेंजर व एक अन्य मेला स्पेशल ट्रेन से महाकुंभ में जान के लिए 250 यात्रियों ने टिकट खरीदा है। वैसे महाकुंभ में जाने के लिए अधिकांश यात्रियों ने सड़क मार्ग का सहारा लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।