पूविवि में वित्त अधिकारी के खिलाफ शिक्षको में आक्रोश
जौनपुर। निज संवाददाता वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी की कार्य...
जौनपुर। निज संवाददाता
वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी की कार्य शैली से नाराज शिक्षको का दल मंगलवार को विवि परिसर में प्रदर्शन किया। कुलपति को ज्ञापन सौैंपते हुए वित्त अधिकारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। शिक्षक नेताओं ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा और विभाग में डंप सैकड़ों वित्तीय फाइलों के निस्तारण की मांग की। समस्याओं का निदान न होने पर तालाबंदी की चेतावनी भी दी।
पूविवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि पूविवि के पूर्व वित्त अधिकारी एमके सिंह स्थानांतरण होने के बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के वित्त अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव को पूविवि के वित्त अधिकारी का कार्यभार शासन ने सौंप दिया। आरोप है चार्ज लेने के बाद वह कभी कभी विवि आते है। वित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. विजय कुमार सिंह महामंत्री व महामंत्री डा.राहुल सिंह ने अन्य शिक्षक नेताओं के साथ कुलपति को ज्ञापन दिया। वित्त अधिकारी के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कभी कभार विश्वविद्यालय आते है। जिसके चलते कई काम का निस्तारण नहीं किया जा सका ,और वित्तीय प्रकरण पर कई मामले लंबित पड़े हैं । जिसमें शिक्षकों के मूल्यांकन का प्राश्रमिक टीएडीए, वाईवा ,थिसिस मूल्यांकन व अन्य फाइल स्वीकृत न होने की दशा में लंबित पड़ा हुआ है। वाह्य एवं आंतरिक विशेषज्ञ बिना भुगतान के खाली हाथ वापस लौट जा रहे हैं। विश्वविद्यालय के बहुत सारे कार्य वित्तिय और भुगतान के अभाव में पटरी से उतर गए हैं।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि वित्त अधिकारी के न बैठने से शिक्षकों के हित की हानि हो रही है। और विश्वविद्यालय की छवि भी पूरी तरह से धूमिल हो रही है। वित्त अधिकारी ने विश्वविद्यालय हित में सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो वित्त विभाग में तालाबंदी कर दिया जाएगा।
महामंत्री डा. राहुल सिंह ने कहा कि इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन इसका कोई स्थाई निदान नहीं किया तो परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है मूल्यांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। ऐसे में बिना अस्थाई वित्त अधिकारी के सारे महत्वपूर्ण कार्य बाधित होंगे। उन्होंने मांग की है कि शीघ्र समस्या का निदान करें अन्यथा हम लोग आन्दोलन के लिए अगला कदम मजबूर होकर उठाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।