Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsOutrage Among Journalists Over Murder of Journalist Raghvendra Bajpai in Sitapur

पत्रकार की हत्या कर को लेकर साथियों में रोष

Jaunpur News - सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिन दहाड़े हत्या से स्थानीय पत्रकारों में रोष है। मछलीशहर रोडवेज परिसर में बैठक आयोजित कर इसकी निंदा की गई और शासन से आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक परिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 10 March 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
पत्रकार की हत्या कर को लेकर साथियों में रोष

मछलीशहर/मुंगराबादशाहपुर। सीतापुर में पत्रकार की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या को लेकर स्थानीय पत्रकारों में रोष व्याप्त है। रविवार को मछलीशहर रोडवेज परिसर में बैठक करके सीतापुर में हुए पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या की घोर निंदा की गई। शासन से मांग की गई कि घटना के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उनके परिवार को उचित मुआयजा एवं सरकारी नौकरी दी जाए। बैठक में आरपी सिंह, रमाशंकर शुक्ल, अखिलेश श्रीवास्तव, अनुराग सिन्हा, मनोज कुमार तिवारी, अभिषेक नारायण सिंह, कमलेश कुमार, राकेश कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, विपिन कुमार मौर्य, राहुल गौतम अन्य रहे।

मुंगराबादशाहपुर अपराध निरोधक कमेटी के अध्यक्ष विक्की गुप्ता के नेतृत्व में पत्रकार के हत्यारे को फांसी देने व मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा को ज्ञापन सौंपा। आरोपियों की गिरफ्तारी व फांसी की सजा देने तथा मृतक आश्रित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई। इस मौके पर केपी यादव, नमन गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, सूरज विश्वकर्मा, राज मौर्य, राहुल कुमार, अभिनव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।