पूविवि में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बीकॉम ऑनर्स के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. अजीत शुक्ल ने विपणन के महत्व और ट्रेड कॉमर्स एवं...
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बीकॉम ऑनर्स प्रोग्राम के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए सोमवार को ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी कामर्स के विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत शुक्ल ने विपणन के महत्व पर प्रकाश डालते नव प्रवेशित विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया। उन्होंने ट्रेड कॉमर्स एवं प्रबंधन पर सूक्ष्मता से समझाते हुए इसमें क्या अंतर है इसे भी स्पष्ट किया। बिजनेस इकोनॉमिक्स के विभागाध्यक्ष प्रो. मानस पांडे ने बताया कि वाणिज्य एवं प्रबंधन का क्षेत्र ही वह क्षेत्र है जिससे देश की आर्थिक समस्याओं का समाधान संभव हो सकता है। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ.आशुतोष सिंह, डॉ. राकेश उपाध्याय आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।