उद्यमियों को कार्यशाला में दी गई जानकारी
Jaunpur News - 0 बौद्धिक संपदा अधिकारों की समझ हर उद्यमी के लिए जरूरीएक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक प्रयागराज एलबीएस यादव ने कहा क

सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सीडा साभागार में गुरुवार को सूक्ष्म लद्यु एवं मध्यम उद्यम वाराणसी शाखा की ओर से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन जौनपुर के सहयोग से बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक प्रयागराज एलबीएस यादव ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में बौद्धिक संपदा अधिकारों की समझ हर उद्यमी के लिए आवश्यक है। इससे न केवल व्यवसाय को कानूनी सुरक्षा मिलती है। बल्कि नवाचार और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलता है। विषय विशेषज्ञ दुर्गेश बर्णवाल ने पेटेंट, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क डिजाइन एवं जीआई टैग से संबंधित कानूनी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। आईआईए के प्रतिनिधि डॉ. बृजेश कुमार यादव ने कहा बौद्धिक संपदा अधिकारों की समझ और एमएसएमई की योजनाओं का सही उपयोग स्थानीय उद्यमियों के लिए आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है। इस मौके पर सहायक निदेशक वीके राणा, उद्यमियों में शत्रुध्न मौर्या, गुलाब चन्द्र पाण्डेय, आईआईए अध्यक्ष बृजेश यादव, आशीष यादव, सुधांशु गुप्ता, हर्षित सिंह, संजय त्रिपाठी, प्रदीप मौर्या, शैलेश यादव आदि उद्यमी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।