दो दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी
जौनपुर। निज संवाददाता जिले में शुक्रवार को आयी कोरोना जांच की रिपोर्ट में 40...
जौनपुर। निज संवाददाता
जिले में शुक्रवार को आयी कोरोना जांच की रिपोर्ट में 40 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि मात्र चार लोगों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में 126 सक्रिय मामले हैं। अब तक कोविड संक्रमण के चलते सौ लोगों की जान जा चुकी है।
पूर्व में भेजे गए सैम्पल में शुक्रवार को 1431 की जांच रिपोर्ट आयी। इसमें 1391 निगेटिव शेष 40 पाजिटिव निकले।
नए मिले संक्रमितों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के सात लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा अरबन, धर्मापुर, करंजाकला, बरसठी, बक्शा, डोभी, खुटहन, सिरकोनी, सुजानगंज, महराजगंज इलाके में नए मामले मिले हैं। हालांकि नए मिले केस को लेकर अब तक 6890 पाजिटिव केस हो चुके हैं। इसमें 6664 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। कोविड का लक्षण देखते हुए स्वास्थ्य टीम ने 1686 नए नमूने लेकर जांच को भेजा है। इसे मिलाकर 4 लाख 20 हजार 967 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इसमें से 4 लाख 19 हजार 275 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अभी 1692 की रिपोर्ट आना बाकी है।
सीएमओ डा. राकेश कुमार ने बताया कि संक्रमितों में एक लखनऊ, जनपद में नौ, होम आइसोलेशन में 78, अंडर एडमिशन प्रासेस में 33, वेरीफिकेशन प्रासेस में 06 लोग हैं।
कोविड गाइड लाइन का नहीं हो पालन
जौनपुर। जिले में कोविड गाइड लाइन जैसे मास्क, दो गज की दूरी व सेनेटाइज का पालन करने से अधिकांश लोग परहेज कर रहे हैं। जिला अस्पताल से लेकर अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क व दो गज की दूरी बनाए अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। मानो कोरोनाकाल की भयावह स्थिति उनके दिलों दिमाग से निकल चुकी है। जबकि कोविड के मामले फिर बढ़ने लगे हैं।
एक नजर में--
तिथि मिले संक्रमित सक्रिय मामले
27 मार्च 07 35
28 मार्च 03 38
29 मार्च 11 46
30 मार्च 02 47
31 मार्च 20 66
01 अप्रैल 26 90
02 अप्रैल 40 126
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।