Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरNon-Teaching Staff Protest at Veer Bahadur Singh Purvanchal University Demand Old Pension Scheme

पूविवि के कर्मचारियो ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

फोटो 03के आह्वान पर शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन के सामने सरकार

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 29 Aug 2024 07:02 PM
share Share

जौनपुर,संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के बैनर तले सदस्यों ने सरकार के खिलाफ गुरुवार को प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। प्रधानमंत्री, शिक्षामंत्री के नाम संबोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन रजिस्ट्रार को सौंपा। कहा मांग पूरी नहीं होने पर कर्मचारी आंदोलन करेगें। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन के सामने सरकार के विरोध में धरना देते हुए प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना लागू की जाय। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के माध्यम से वेतन समीक्षा समिति का गठन करना, अनुदान आयोग विश्वविद्यालय के गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए वेतन संरचना की जांच और सिफारिश करना। कर्मचारियों की समाज सेवा शर्तें समय बद्ध पदोन्नति, कौशल विकास, शैक्षणिक उन्नत के लिए नियम निर्धारित करने की मांग की गयी। इसके अलावा विश्वविद्यालय के विभिन्न निकायों समितियां में गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को प्रतिनिधित्व प्रदान करने समेत अन्य समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया। प्रधानमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कुलपति एवं कुलसचिव महेन्द्र कुमार को दिया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष रामजी सिंह, पूर्व महामंत्री डॉ. स्वतंत्र कुमार, डॉ. प्रमोद सिंह कौशिक, स्वामीनाथ, जगदंबा मिश्रा, राज नारायण सिंह, रघुनंदन यादव, ऋषि रघुवंशी आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें