जिला अस्पताल में जल्द पानी की किल्लत होगी खत्म
Jaunpur News - फोटो--02बोरिंग का काम शुरू हुआ अब हो गया पूर्ण 0 आने वाले 15 दिनों में पूरे अस्पताल में होने लगेगी पानी की सप्लाई जौनपुर, संवाददाता। जिला पुरुष अस्प

जौनपुर, संवाददाता। जिला पुरुष अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को पानी की किल्लत से जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने से शुद्ध जल मुहैया भी होने लगेगी। क्योंकि अस्पताल परिसर में 86 लाख रुपये की लागत से 20 हार्स पावर की नई बोरिंग हो गयी है। पंप हाऊस, स्विच जैसे कुछ काम बाकी रह गया है। यह व्यवस्था तो पिछले वर्ष ही होने वाला था। लेकिन डीजी के यहां से स्वीकृति नहीं मिल पायी थी।
अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला पुरुष अस्पताल में पहले 10 हार्स पावर ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई होती थी। वह भी अक्सर खराब हो जाता था। कभी-कभी बालू फेंकने लगता था। इन सभी झंझावतों को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने पिछले वर्ष स्टीमेट बनाकर डीजी को पत्र लिखा। उस समय तो स्वीकृति नहीं मिली। लेकिन इस वर्ष स्वीकृति मिल गयी। बीते मार्च महीने में आई वार्ड के सामने नई बोरिंग शुरू हो गयी जो अब पूरा हो गया। बमुश्किल 15 दिन के अंदर पानी की सप्लाई भी सभी भर्ती वार्डों में मिलने लगेगी।
एक हजार से अधिक होती है ओपीडी
जिला पुरुष अस्पताल में 185 बेड है। प्रत्येक बेड पर एक मरीज के साथ एक तीमारदार रहने पर संख्या 370 हो जाएगी। इसके अलावा अवकाश के दिनों को छोड़ दिया जाए तो प्रतिदिन एक हजार से अधिक नए मरीजों की ओपीडी होती है। ऐसे में गर्मी को देखते हुए पानी की जरूरत बढ़ जाएगी। इसी समस्या से निजात पाने के लिए बहुत जल्द ही नई ट्यूबवेल की बोरिंग कर पानी की सप्लाई दी जाने वाली है।
गर्मी को देखते हुए 150 लीटर का लगा आरओ
जौनपुर। जिला पुरुष अस्पताल में गर्मी को देखते हुए नीचे हाल में 150 लीटर का आरओ लग गया है। इसके पहले 80 लीटर का था। जिससे अस्पताल आने वाले या भर्ती मरीजों व तीमारदारों को पानी की समस्या होती थी। इसके अलावा सभी भर्ती वार्डों में आरओ मशीन लगा है। बावजूद इसके जिला अस्पताल परिसर में कई स्थानों पर आरओ काम नहीं करता। जहां आरओ काम करता है वहां वाटर कूलर ठीक नहीं है। ऐसे में गर्मी के मौसम में लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है।
बाक्स--
अस्पताल में पीने के पानी वाले स्थान पर रहती है गंदगी
जौनपुर। जिला पुरुष अस्पताल पानी की व्यवस्था तो है लेकिन जिस जगह से पानी लोग लेते हैं वहां गंदगी रहती है। जिसकी वजह से बहुत से लोग पानी लेने से परहेज करते हैं। गुरुवार को पड़ताल करने पर पता चला कि सारी वार्ड व सर्जिकल वार्ड में लगा आरओ मशीन खराब पड़ा है। जबकि अस्पताल प्रशासन दावा है कि पानी की समस्या नहीं है।
अस्पताल में मरीज, तीमारदार व स्टाफ के लिए पीने के पानी की कोई समस्या नहीं है। जल्द ही व्यवस्था और बढ़ा दी जाएगी। अब जो बाहर से पानी का बाटल खरीदकर पीना चाहता है तो उसके लिए क्या किया जा सकता है। खराब आरओ व गंदगी को सही करवा दिया जाएगा।
डा. केके राय, सीएमएस, जिला पुरुष अस्पताल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।