Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsNew Roadways Bus Depot in Badlapur Launches Services for Maha Kumbh
एआरएम ने बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Jaunpur News - बदलापुर के सरोखनपुर गांव में बने नए रोडवेज बस डिपो से सोमवार को महाकुम्भ के लिए 46 बसों को रवाना किया गया। एआरएम ममता दुबे और विधायक प्रतिनिधि गंगा सिंह ने बसों को हरी झंडी दिखाई। ये बसें इंदिरा चौक...
Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 14 Jan 2025 02:32 AM
बदलापुर। कस्बे के सरोखनपुर गांव में बने नवनिर्मित रोडवेज बस डिपो से सोमवार को एआरएम ममता दुबे एवं विधायक प्रतिनिधि गंगा सिंह ने महाकुम्भ के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि बसें यहां से इंदिरा चौक पहुंचेगी। जहां से स्नानार्थियों को भरकर महाकुम्भ के लिए प्रयागराज जाएंगी। महाकुम्भ के लिए कुल 46 बसें लगायी गई है। यदि सवारी अधिक होगी तो बसें और बढ़ा दी जाएंगी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वैभव सिंह, राजेश दुबे, अजय सिंह, सुरेश चौहान, अम्बुज तिवारी, अवनीश सिंह, पवन उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।