Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsNew Animal Hospital Construction Approved in Badlapur for Local Livestock Care

अच्छी खबर:: बदलापुर के लेदुका गांव में बनेगा पशु अस्पताल

Jaunpur News - 0 17 लाख रुपये होंगे खर्च, पशु पालकों को मिलेगी राहतराहत मिलेगी। पशुपालकों की समस्याओं को देखते हुए लेदुका गांव में पशु अस्पताल निर्माण का रास्ता साफ

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 20 Feb 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
अच्छी खबर:: बदलापुर के लेदुका गांव में बनेगा पशु अस्पताल

बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। गलाघोटू का टीका हो या फिर गर्भाधान का मामला...। हर काम में अब बदलापुर तहसील के पशुपालकों को राहत मिलेगी। पशुपालकों की समस्याओं को देखते हुए लेदुका गांव में पशु अस्पताल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसपर करीब 17 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। सबकुछ ठीक रहा तो आगामी दिनों में औपचारिकता पूरी करके विभाग काम भी शुरू कराएगा। पशुपालन विभाग की मानें तो लेदुका क्षेत्र में पशु अस्पताल न होने से पशु पालकों को दिक्कत होती थी। मवेशियों के उपचार के लिए करीब 15 किलोमीटर दूर बदलापुर, घनश्यामपुर या बक्शा स्थित पशु अस्पताल का चक्कर काटना पड़ता है। पशु चिकित्सक न मिलने पर पशु पालकों को झोलाछाप से अपने मवेशियों का उपचार कराना पड़ता है। क्षेत्र वासियों ने पशु अस्पताल का निर्माण कराये जाने के लिए विधायक रमेशचंद्र मिश्र से मांग की थी। क्षेत्र की जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने प्रयास किया। उन्होने शासन में इस मुद्दे को उठाया। परिणाम रहा कि शासन से पशु अस्पताल के निर्माण की मंजूरी मिल गई। विधायक ने बताया कि पशु अस्पताल निर्माण के लिए धन की स्वीकृति शासन से मिल गयी है। टेंडर प्रकिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

आसपास के एक दर्जन गांवों को मिलेगा लाभ

बदलापुर तहसील में लेदुका गांव के आसपास करीब एक दर्जन गांवों में सैकड़ों ऐसे पशुपालक हैं जो सरकारी स्तर पर पशुओं के इलाज का इंतजाम न होने की वजह से प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने जाते हैं। कई गांवों में तो पशुओं को समय से टीका न लगने या बीमार होने पर समय से डॉक्टर न पहुंचने के कारण उनकी स्थिति खराब हो जाती है। ऐसे में इन गांवों के पशुपालकों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें