भतीजे पर लगाया फर्जीवाड़ा करके जमीन पर लोन लेने आरोप
0 पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहारवासी एक चाचा ने भतीजे पर अपनी जमीन पर फर्जी तरीके से सत्रह लाख रुपये का लोन लेने का आरोप लगा
थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी क्षेत्र में बम्मावन गांव निवासी एक चाचा ने भतीजे पर अपनी जमीन पर फर्जी तरीके से सत्रह लाख रुपये का लोन लेने का आरोप लगाते हुए, पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। गांव निवासी राजदेव यादव ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल को प्रार्थना पत्र देते हुई आरोप लगाया कि उनके सहे भाई के लकड़े ने बड़े ही चालाकी से जमीन पर 17 लाख रुपये का ऋण बैंक के कर्मचारी व अधिकारी तथा बैंक के अधिवक्ता को मिलाकर ले लिया है। फर्जी व बनावटी खसरा और खतौनी के आधार पर केसीसी लेने का आरोप लगाया। थानागद्दी चौकी इंचार्ज विद्यासागर सिंह का कहना है कि मामला जानकारी में है जांच पड़ताल की जा रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।