Navratri Celebrations Devotees Worship Maa Kalratri at Sheetala Chowkiya Dham नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की हुई पूजा, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsNavratri Celebrations Devotees Worship Maa Kalratri at Sheetala Chowkiya Dham

नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की हुई पूजा

Jaunpur News - जौनपुर में नवरात्र के सातवें दिन शीतला चौकिया धाम में सुबह 4 बजे मंदिर के कपाट खुले। मां का स्नान पूजन और आरती के बाद भक्तों को प्रसाद बांटा गया। मां कालरात्रि, जो भय और समस्याओं का नाश करने वाली हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 4 April 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की हुई पूजा

जौनपुर। नवरात्र के सातवें दिन शीतला चौकिया धाम में प्रात: 4:00 बजे मंदिर के कपाट खुले। मां का स्नान पूजन के बाद सुजीत पंडा ने आरती कर मां श्री शीतला को फल और मिठाई का भोग लगाया। लोगों में यह प्रसाद बांटा गया। पंडा परिवार के अभिषेक पंडा, विजय पंडा, सोनू पंडा और विवेकानंद पंडा ने बताया कि महाशक्ति मां दुर्गा का सातवां स्वरूप हैं कालरात्रि। मां कालरात्रि काल का नाश करने वाली हैं, इसी वजह से इन्हें कालरात्रि कहा जाता है। मां कालरात्रि की आराधना के समय भक्त को अपने मन को भानु चक्र जो ललाट अर्थात सिर के मध्य स्थित करना चाहिए। इस आराधना के फलस्वरूप भानु चक्र की शक्तियां जागृत होती हैं। मां कालरात्रि की भक्ति से हमारे मन का हर प्रकार का भय नष्ट होता है। जीवन की हर समस्या को पल भर में हल करने की शक्ति प्राप्त होती है। शत्रुओं का नाश करने वाली मां कालरात्रि अपने भक्तों को हर परिस्थिति में विजय दिलाती हैं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।