Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsNavratri Celebrations at Kali Temple Devotional Songs and Dance by Women s Mandal

मुंगरा में नवरात्र के पांचवे दिन निकाली गई माता रानी की झांकी

Jaunpur News - फोटो---01ली जी के मंदिर में नवरात्रि के पांचवें दिन गुरुवार की देरशाम सर्ववैश्य समाज की महिला मंडल टीम की ओर से माता की चौकी, भजन कीर्तन एवं मनमोहक झा

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 4 April 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
मुंगरा में नवरात्र के पांचवे दिन निकाली गई माता रानी की झांकी

मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शक्तिपीठ मां काली जी के मंदिर में नवरात्रि के पांचवें दिन गुरुवार की देरशाम सर्ववैश्य समाज की महिला मंडल टीम की ओर से माता की चौकी, भजन कीर्तन एवं मनमोहक झांकी की प्रस्तुति की गई। भजन कीर्तन की शुरुआत सुमन जायसवाल, वर्षा केसरी, पूजा ऊमरवैश्य, सत्यभामा ऊमर वैश्य और कोमल केशरी ने माता रानी के दरबार में ज्योति जलाकर और गणेश वंदना से की। माता के दरबार में दीप जलाकर अपने अंदर की बुराइयों को त्यागने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में मां दुर्गा की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। अंशु कसौधन, वर्षा केसरी, कोमल केसरी, नीलू अग्रवाल, प्रीति गुप्ता, प्रिया ऊमर वैश्य, बीना ऊमरवैश्य और मनीषा ने जग कल्याणी है मेरी अंबे मैया.. जम्मू से आई मैया.., पल्लो लटके मैय्या के.. झूम झूम नाचे भक्त हनुमाना...हो दुनिया में देव हजारो हैं बजरंगबली का क्या कहना...आदि गीतों ने भक्तिमय माहौल बनाया। मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी..के जीत पर महिला श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर परिसर में ही नृत्य भी किया गया। कल्पना केसरवानी, सुचिता ऊमरवैश्य, आशा जायसवाल, चित्रा ऊमरवैश्य, सुजाता साहू और रीता गुप्ता आदि ने माता के रूप में सजे अन्यया केसरी मां दुर्गा व प्रसंग हनुमान जी की झांकी, आरती उतारकर आशीर्वाद लिया। आरती पूजन के बाद प्रसाद का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर सुमन जायसवाल, आरुही, मीनाक्षी गुप्ता, नंदिनी केसरी, पूजा ऊमरवैश्य, स्मिता गुप्ता, कल्पना केसरवानी, आशा, रीता गुप्ता, चंद गुप्ता, अर्चना गुप्ता, आर्या साहू, सत्यभामा ऊमर वैश्य, प्रीति गुप्ता, मुस्कान कसौधन, प्रिया ऊमरवैश्य, राजकुमारी मोदनवाल, संगीता केसरी, नंदिता, कोमल व सुजाता आदि उपस्थित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें