Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsNational Science Day Celebrated at Raja Harpal Singh College with Quiz and Debate Competitions

छात्रों के बीच कराई गई क्विज प्रतियोगिता

Jaunpur News - सिंगरामऊ में राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान विभाग ने संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्रों के बीच क्विज और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। डॉ. श्याम बाबू...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 1 March 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों के बीच कराई गई क्विज प्रतियोगिता

सिंगरामऊ। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान विभाग की ओर से संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें छात्रों के बीच क्विज और वाद-विवाद प्रतियोगिता कराई गई। डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स के डॉ.श्याम बाबू ने कहा कि विज्ञान और डिजिटल तकनीक का प्रभाव अभूतपूर्व रूप से बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को इसके सकारात्मक उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए। कार्यक्रम में फ्यूचर ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन विषय पर रसायन विज्ञान विभाग के डॉ.महेंद्र कुमार उपाध्याय ने प्रकाश डाला। अध्यक्षता गणित विभाग के डॉ.बृजेश प्रताप सिंह व संचालन डॉ.सर्वेश कुमार दुबे तथा डॉ.शुभम मौर्य ने आभार ज्ञापन किया। इस मौके पर डॉ.अनुराग सिंह, डॉ.रवीन्द्र त्रिपाठी, डॉ.विमल कुमार, डॉ. जलज गुप्ता, अंजली समेत महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें