Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMysterious Death of Young Man in Shahganj Family Accuses Two Villagers of Murder

संदिग्ध हाल में युवक की मौत, हत्या का आरोप

Jaunpur News - शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र सुरिस गांव निवासी युवक की संदिग्ध हाल में शुक्रवार

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 14 Dec 2024 12:11 AM
share Share
Follow Us on

शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र सुरिस गांव निवासी युवक की संदिग्ध हाल में शुक्रवार की शाम को मौत हो गई। उसका शव परिजनों को क्षेत्र के ही एक अस्पताल में मिला। शव के कुछ हिस्से जले हुए थे। परिवार के लोगों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या करके शव अस्पताल में रखने और वहां से भाग जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ही कछरा गांव निवासी 25 वर्षीय अजीत उर्फ हड्डी पुत्र रामआसरे गौत बगल के गांव में तालाब की रखवाली करता था। तालाब में मछलियों का पालन होता है। परिजनों के अनुसार, ग्राम प्रधान राजेंद्र चौधरी ने शुक्रवार की शाम को बताया कि अजीत तालाब में डूब गया था। उसे पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर जब परिजन चिकित्सालय पहुंचे तो पता चला कि अजीत मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। पता चला कि गांव के ही दो लोग उसे लाए थे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। परिजनों के मुताबिक मृतक के शरीर का एक हिस्सा जला हुआ है। जिससे लगता है कि इसे जलाने का प्रयास किया गया है। फिलहाल किस परिस्थितियों में जला कैसे हत्या हुआ पता नहीं चल सका है। परिजनों ने जिन युवकों पर हत्या की आशंका जतायी है उनसे हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए पुलिस लग गई है। मृतक के पिता राम आसरे गौतम ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें