Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMurder Case Filed Against Four in Badlapur After Youth Found in Canal

युवक को मारकर फेंकने के मामले में हत्या का मुकदमा

Jaunpur News - 0 पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद दर्ज किया गया मुदकामनिर्देश के बाद दर्ज किया गया मुदकाम 0 सात फरवरी को हुई थी घटना, खालिसपुर गांव के पास नहर में फें

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 16 Feb 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
युवक को मारकर फेंकने के मामले में हत्या का मुकदमा

बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। एक सप्ताह पहले युवक को पीटकर खालिसपुर गांव के पास नहर के पानी में फेंके गए युवक के मामले में पुलिस ने दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर किया है। बदलापुर थाना क्षेत्र के ही नरेंद्रपुर गांव निवासी हरिश्चंद्र तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि सात फरवरी को मेरा छोटा भाई संजय रात दस बजे के करीब दवा लेने जा रहा था। जहां आपसी रंजिश को लेकर गांव के तबरेज, डड़वा गांव निवासी सचिन यादव और दो अज्ञात ने पीछा करते हुए भाई को खालिसपुर गांव में मारपीटकर नहर के पानी में फेंक दिया। एसपी ने सीओ प्रतिमा वर्मा को जांच के लिए निर्देश दिया था। सीओ के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने दो अज्ञात सहित तबरेज और सचिन के खिलाफ शनिवार को हत्या का केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें