भारी सुरक्षा के बीच बजरंगी का शव पैतृक गांव पहुंचा- VIDEO
बागपत जेल में माफिया डान प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद उसका शव मंगलवार की सुबह सवा सात बजे भारी सुरक्षा के बीच पैतृक गांव सुरेरी थाना क्षेत्र के पूरेदयाल लाया गया। शव पैतृक...
बागपत जेल में माफिया डान प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद उसका शव मंगलवार की सुबह सवा सात बजे भारी सुरक्षा के बीच पैतृक गांव सुरेरी थाना क्षेत्र के पूरेदयाल लाया गया।
शव पैतृक आवास पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सैकड़ों लोगों ने बजंरगी अमर रहे के नारे लगाये। पत्नी सीमा सिंह, बेटी सिमरन और बेटा समीर सहित लोगों ने पुष्प अर्पित किये। दो घंटे तक कर्मकांड के बाद शवयात्रा वाराणसी के मणिकर्णिका घाट के लिए रवाना हुई। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया। बेटा समीर ने मुखाग्नि दी।
पूरे दयाल कसेरू में परिजन और आसपास के लोग, रश्तिेदार पूरी रात शव लाये जाने का इन्तजार करते रहे। बजरंगी की मौत के शोक में सुबह से आसपास के बाजार की दुकानें बंद रहीं। बजरंगी का एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
माफिया डान मुन्ना बजरंगी का शव मंगलवार को सुबह लगभग बीस लग्जरी गाडि़यों एवं पुलिस फोर्स के साथ पैतृक गांव पूरेदयाल कसेरू पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजन समेत पत्नी सर पर सफेद दुपट्टा रखें सीमा सिंह दहाड़े मारकर रोने लगी। उनका रोना देख घर की औरतें भी दहाड़े मारकर रो रही थी। पुत्र समीर भी पिता की शव को देख देखकर रो रहा था। बेटी सिमरन भी रोती हुई मां की आंसू पोंछने में लगी। बेटे व बेटी की यह दृष्य देख वहां मौजूद भीड़ भी अपना आंसू नहीं रोक पायी।
एक घंटे बाद अन्तिम दर्शन के बाद आठ बजकर बीस मिनट पर लोग शव को माला फूल से लादकर घर से पांच सौ मीटर दूर गांव के सरहद पर स्थित ब्रह्मबाबा के मंदिर के पास ले गए। जहां कर्मकांड किया गया। वहां गांव क्षेत्र व पूर्वांचल के कई जिले से आये लोग पहले से इकट्ठा थे। शव को वाहन में रखकर मुन्ना बजरंगी अमर रहे के नारों के साथ 9.20 पर पुलिस की मौजूदगी में गाडि़यों का काफिला वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट के लिए रवाना हुआ।
इस दौरान गांव के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ काफी संख्या में लोग चल रहे थे। मौके पर काफी संख्या में पुलिस, पीएससी वज्र वाहन के अलावा मडि़याहूं व अन्य सर्किल के कई एसओ, मडि़याहूं के एसडीएम मोतीलाल, सीओ मडि़याहंू रामभवन यादव, तहसीलदार मदन मोहन वर्मा, एलआईयू पुलिस अफसरों सहित, सादे वर्दी में एसओजी टीम के लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।