Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरMunicipality Meeting for Cleanliness Campaign Success Power Theft Crackdown Conducted

स्वच्छता अभियान को लेकर चेयरमैन ने दिलाई शपथ

स्वच्छता अभियान को लेकर चेयरमैन ने दिलाई शपथखिलेश तिवारी ने शासन की ओर से चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के बारे में बिस्तार से जानकारी दी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 19 Sep 2024 07:06 PM
share Share

मुंगराबादशाहपुर। शासन की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत चलाए जा रहे अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए गुरुवार को नगर पालिका के सभागार मे चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त की अध्यक्षता में बैठक की गयी। मौके पर मौजूद लोगों को स्वच्छता अभियान की सफलता की शपथ दिलायी गयी। अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने शासन की ओर से चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के बारे में बिस्तार से जानकारी दी। बैठक में अवर अभियंता (जल) शिवानन्द वास्को , राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला सम्मानित सभासदगण, वार्डो के स्वच्छता समिति के सदस्यगण एवं नगर पालिका के कर्मचारीगण मौजूद रहे। 27 बड़े बकाएदारों का काटा गया कनेक्शन

जंघई। विद्युत चोरी और बकाया वसूली के लिए बिजली विभाग ने आधा दर्जन से अधिक गांव में गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। बिजली चोरी करने वालों में अफरा-तफरी मच गई। गुरुवार सुबह नौ बजे अवर अभियंता जंघई अमित कुमार की टीम क्षेत्र के बसेरवा, कसेरवा, गुरुगुजी, अमाई, जरौना सहित अन्य गांवों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। अवर अभियंता जंघई अमित कुमार ने बताया कि 27 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए।

पैसा जमा करने आया ग्राहक ठगी का शिकार

सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव फत्तूपुर निस्फी निवासी प्रेम चन्द्र यादव गुरूवार को जंघई रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा जमा करने आया था। वह फार्म भरके पैसा जमा करने की तैयारी कर रहा था। इस दौरान दो ठग आए और उनसे कहा कि मेरा एक लाख रूपये जमा करना हैं। दोनों ने बातों में उलझाकर ठग लिया। दस हजार रुपये ठगी का आरोप है।

शव लेकर घर पहुंचे परिजन, मचा कोहराम

मछलीशहर। स्थानीय नगर के कोल्हारा निवासी 24 वर्षीय नीरज गौतम पुत्र विजय गौतम की करंट लगने से गुजरात में मौत हो गई थी। उसका शव लेकर परिवार के लोग गुरुवार को घर पहुंच गए। शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। नीरज गौतम लगभग एक माह पूर्व घर से रोजी रोटी के लिए गुजरात प्रांत के राजकोट वाकानेर गया था। पत्थर खदान में पत्थर कटाने का काम कर रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख