Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरMunicipal Board Meeting Turns Chaotic in Jafrabad Chairman Representative Accused of Misconduct

नपं बोर्ड की बैठक में हंगामा, जमकर हुई नोंकझोक

0 सभासदों का आरोप, चेयरमैन प्रतिनिधि करते हैं अभद्रता तिथि के अनुसार, शनिवार को बोर्ड की बैठक शुरू हुई। इसी बीच अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह ने सदस

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 1 Sep 2024 01:39 AM
share Share

जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में पूर्व की बैठक की कार्यवाही पुष्टि करने ओर एक सफाई सुपरवाइजर से कार्यवाही रजिस्टर पर लिखवाने को लेकर हंगामा हो गया। मामला इतना बढ़ा कि चेयरमैन प्रतिनिधि और कुछ सभासदों में नोंकझोक भी होने लगी। हंगाके के बाद सभासदों ने चेयरमैन प्रतिनिधि पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया। पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार, शनिवार को बोर्ड की बैठक शुरू हुई। इसी बीच अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह ने सदस्यों से पिछले कार्य के पुष्टि करने को कहा। जिसका कुछ सदस्यों ने विरोध किया। जब सभासदों ने विरोध किया तब ईओ ने पुष्टि करवा लेने की बात कहा।इस बात को लेकर सभासद नाराज हुए। सभासदों ने कहा कि कार्यवाही रजिस्टर में बड़े बाबू को जो बात लिखना चाहिये। वह सफाई सुपरवाइजर से लिखवाया जाता है, जो सही नहीं लिखते। इसी बात को लेकर हंगाम होने लगा। आरोप है कि चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान बैठक में अंदर आकर बदसलूकी किये तथा अपशब्दों का इस्तेमाल किये। उधर चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान ने कहा चेयरमैन उम्मे रहिला की तबियत कुछ खराब थी। जब हंगामा हुआ तब मैं उन्हें बाहर निकालकर घर भिजवा दिया। मेरे द्वारा किसी को अपशब्द नही कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें