बैठक में विकास कार्य के लिए दिए गए प्रस्ताव
Jaunpur News - वार्डों से संबंधित भवन नामांतरण के लिए प्रदान की गई स्वीकृति बैठक गुरुवार को पालिका के सभागार में हुई। अध्यक्षता चेयरमैन कपिल मुनि उमरवैश्य ने की। बै
मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर पालिका बोर्ड की बैठक गुरुवार को पालिका के सभागार में हुई। अध्यक्षता चेयरमैन कपिल मुनि उमरवैश्य ने की। बैठक में सभासदों ने वार्डो में विकास कार्य के लिए विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए। नगर के विभिन्न वार्डो से संबंधित भवन नामांतरण और संशोधन संबंधी पत्रावलियों पर विचार करते हुए बोर्ड ने नामांतरण के लिए स्वीकृति प्रदान की। बैठक में चेयरमैन कपिल मुनि ऊमरवैश्य ने कहा कि नगर के विकास को आने वाले समय में और तेजी लाई जाएगी। जहां भी जरूरत होगी वहां कार्य कराए जाएंगे। विकास कार्यों के लिए सभासदों की ओर से दिए गए प्रस्ताव पर कार्य कराने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी। विकास के पहिया को और गति प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, कर अधीक्षक अवधेश सिंह, जलकल अभियंता शिवानंद वास्को, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ला, लिपिक ज्ञान प्रकाश पटेल समेत सभासद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।