मुंबई और कोतवाली पुलिस ने जेवरात चोरी के आरोपी को पकड़ा
Jaunpur News - जौनपुर में मुंबई से आई पुलिस ने आरोपी फहीम को उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दिसंबर में मौर्या के मकान से 12 तोला सोने के जेवर चुराए थे। मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी इसी तरह के अपराध...
जौनपुर। मुंबई से चोरी कर फरार आरोपी को मुंबई से आई पुलिस टीम ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बदलापुर पड़ाव निवासी फहीम पुत्र वासिद खां को मंगलवार देर रात्रि मुंबई के थाना मलोनी से उप निरीक्षक आमोल की टीम और कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तारी किया है। आरोपी उक्त थाना क्षेत्र से दिसंबर माह में एक मौर्या के मकान से 12 तोला सोने के जेवरात चुरा कर वहां से फरार हो गया था जिसकी तलाश करते हुए मुंबई से यहां पुलिस पहुंची हुई थी। महाराष्ट्र से आई हुई पुलिस ने बताया कि पहले भी यह इस तरह की घटना करके फरार हुआ था। इसके साथ घटना करने वाले अन्य साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।