वसंत पंचमी पर पूजी गईं मां सरस्वती
जौनपुर। निज संवाददाता जिले भर में वसंत पंचमी को मां सरस्वती की पूजा की गयी।
जौनपुर। निज संवाददाता
जिले भर में वसंत पंचमी को मां सरस्वती की पूजा की गयी। गायत्री महायज्ञ में लोगों ने बड़े पैमाने पर हिस्सा लिया। स्कूल व कालेजों में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
जिला कारागार के जेल अधीक्षक एसके पांडेय द्वारा बंदियों के साथ मां सरस्वती की वंदना किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से कारागार में निरुद्ध बंदियों में आपसी सद्भाव सहयोग व भाईचारा का विकास होता है। इस अवसर पर बंदियों के बीच कैरम, शतरंज, वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
हिंस शाहगंज के अनुसार प्रो. राजेंद्र सिंह(रज्जू भैया) सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में बसंत पंचमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कोविड-19 का पालन करते हुए लगभग 50 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार विधि-विधान पूर्वक कराया गया। मुख्य अतिथि पूर्व नपा अध्यक्ष ओम प्रकाश जयसवाल रहे। प्रधानाचार्य ज्ञानेश प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक पवन जी, प्रभात, विनय दीपक, ज्योति, कीर्ति आदि मौजूद रहे।
हिंस मुफ्तीगंज के अनुसार भारत भारती साधनापीठ इण्टर कालेज पतौरा में सरस्वती पूजन प्रधानाचार्य आनन्द प्रकाश उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रहा। - हिंस सतहरिया के अनुसार मुंगराबादशाहपुर के स्टेशन रोड पर स्थित शक्ति पीठ मां गायत्री मंदिर पर मंगलवार सुबह को बसंत पंचमी पर्व पर पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। शक्ति पीठ के आचार्य गुलाब जी ने मां गायत्री मंत्रोच्चार व पूरे विधिविधान के साथ यज्ञ संपन्न कराया।
हिंस जफराबाद के अनुसार क्षेत्र के सरस्वती निकेतन इंटर कालेज सिरकोनी, उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल महरुपुर, लालजी होरीलाल इंटर कालेज नत्थनपुर, केपी पांडेय इंटर कालेज जफराबाद, रामनिरंजन इंटर कालेज कजगांव सहित पूजन अर्चन का कार्यक्रम हुआ।
हिंस सिंगरामऊ के अनुसार राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज में पूजन किया गया। पंडित श्याम शंकर शुक्ल पल्लू महराज द्वारा मंत्रोचार के साथ पूजन कराया गया। इस मौके पर प्राचार्य डा.नरेन्द्र कुमार, डा. अंजनी कुमार मिश्र,राहुल यादव , मनीष सिंह,योगेश कुमार,आशीष मिश्र, रवी सिंह, उपस्थित रहे।
हिंस मड़ियाहूं के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के देल्हूपुर गाँव में यज्ञ के अंतिम दिन मंगलवार को विद्या की देवी सरस्वती माता का पूजन 7 देव कन्याओं के द्वारा किया गया । 9 कुंडो पर यज्ञ चार पालियों में हुआ । यज्ञ में मुंडन,विद्यारंभ,नामकरण, अन्नप्राशन संस्कार कराए गए । यज्ञ आचार्य पंडित कमलेश मिश्र ने कराया।
हिसं. मुफ्तीगंज क्षेत्र के विद्योदय पब्लिक स्कूल पतौरा में वसन्त पंचमी के दिन मां सरस्वती का विधि विधान से पूजन अर्चन हुआ। मुख्य अतिथि सांसद वीपी सरोज रहे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन बहुत ही अमूल्य है। शिक्षा जीवन का प्रकाश है। रामजतन कश्यप द्वारा खोले जा रहे भाजपा कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर संदीप द्विवेदी, संजय दुबे, प्रकाश पाण्डेय, कमलेश तिवारी, राम बचन आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।