Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरMother Dies Post-Delivery at Shahganj Health Center Family Protests Medical Negligence

प्रसूता की मौत के मामले में सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

0 विधायक के आश्वासन पर परिजनों ने पुलिस को सौंपा शवदौरान रास्ते से गुजर रहे विधायक रमेश सिंह भीड़ देख रुक गये। आक्रोशित लोगों से जानकारी ली। परिजनों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 27 Oct 2024 01:03 AM
share Share

शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को एक प्रसूता की प्रसव के बाद मौत हो गयी। मौत से परिवार के लोग आक्रोशित हो उठे थे। रात में शव लेकर परिजन शाहगंज स्थित जेसीज चौक पर पहुंच गए। परिजनों व ग्रामीणों ने एम्बुलेंस रोककर लापरवाह चिकित्सक के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे विधायक रमेश सिंह भीड़ देख रुक गये। आक्रोशित लोगों से जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि महिला चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की मौत हुई है। हमें न्याय चाहिए। विधायक ने कार्यवाही का आश्वासन दें लोगों को समझा बुझाकर सीएचसी भेजा। इसके बाद शव को सीएचसी लाया गया।

आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र स्थित खैरुद्दीनपुर के बहिरापार गांव निवासी रमाकांत यादव की 34 वर्षीय पत्नी सुष्मिता प्रसव पीड़ा के बाद शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे चिकित्सालय लाई गयीं। ढाई बजे महिला ने पुत्र को जन्म दिया। इसके बाद जच्चा-बच्चा की तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चे को नगर के ही एक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पति रमाकांत यादव का आरोप है कि महिला चिकित्सक को बार बार फोन किया जा रहा था। लेकिन उन्होंने आने में दो घंटा लगा दिया। इसके पूर्व इमरजेंसी में तैनात डाक्टर को बुलाया गया। उन्होंने परिजनों को बता दिया कि जच्चा की मौत हो गई है। जिसके बाद पहुंची महिला चिकित्सक व चिकित्सा अधीक्षक ने जीवित होने की बात बता उपचार शुरू कर दिया। इसी के बाद महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था। परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की मौत सीएचसी में ही हो गयी थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.लक्ष्मी सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच करायी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें