Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMohammad Hasan PG College Wins Inter-College Basketball Competition

बास्केटबाल के खिताब पर मोहम्मद हसन का कब्जा

Jaunpur News - जौनपुर,संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विवि की पुरुषों की बास्केटबाल टीम चयनित करने के

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 9 Nov 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर,संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विवि की पुरुषों की बास्केटबाल टीम चयनित करने के लिए मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में शुक्रवार को अंतर महाविद्यालयीय बास्केटबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मोहम्मद हसन पीजी कालेज ने टीडी कॉलेज को पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया। जबकि तीसरे स्थान पर पीजी कॉलेज गाजीपुर की टीम रही। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर पूविवि की टीम चुनी गई।

सुबह प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व खिलाड़ी व राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज सिंगरामऊ के प्रबंधक कुंवर जय सिंह बाबा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया। इसके बाद पहला मैच टीडी कॉलेज जौनपुर व पीजी कालेज गाजीपुर के बीच खेला गया। टीडी कालेज ने बड़े अंतर से गाजीपुर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में टीडी कालेज का मुकाबला मोहम्मद हसन पीजी कालेज से हुआ। शुरू में टीडी कालेज ने बढ़त बनाकर रखा। लेकिन बाद में कई थ्री प्वाइंट की मदद से मोहम्मद हसन ने बढ़त बना ली। मैच समाप्त होने तक बढ़त बनाते हुए मोहम्मद हसन कॉलेज की टीम ने 76-59 से खिताब पर कब्जा कर लिया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.अब्दुल कादिर खान ने की। संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया। इस मौके पर आयोजक सचिव डॉ. शाहनवाज खान, डॉ. कमरूद्दीन शेख, आरपीसिंह, मोहम्मद नासिर खान, डॉ. जीवन यादव, शफीक किरमानी, मोहम्मद आजम, रूशदी, रहमतुल्लाह आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें