Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMLA Ramesh Singh Meets CM Yogi Adityanath for Development Demands in Shahganj

मुख्यमंत्री से मिले शाहगंज विधायक रमेश सिंह

Jaunpur News - फोटो--03 सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर क्षेत्र के विकास की मांग की। विधायक ने क्षेत्र की कुछ जर्जर सड़कों के निर्माण के साथ ही बिजली व्यवस्था में सुधार

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 21 Dec 2024 12:46 AM
share Share
Follow Us on

शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विधायक रमेश सिंह शुक्रवार की सुबह लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर क्षेत्र के विकास की मांग की। विधायक ने क्षेत्र की कुछ जर्जर सड़कों के निर्माण के साथ ही बिजली व्यवस्था में सुधार व पट्टीनरेंद्रपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने की भी मांग की। सीएम ने विधायक की मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। विधायक ने त्रिकौलिया-अखंडनगर व सरपतहां-पट्टीनरेंद्रपुर मार्ग के चौड़ीकरण सहित उच्चीकरण की मांग की। उन्होंने बताया कि यह दोनों सड़कें काफी दिनों से जर्जर अवस्था में हैं। क्षेत्रवासी इनका निर्माण कराए जाने को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए तार, पोल व नए ट्रांसफार्मरों की स्थापना के साथ ही कई ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि कराए जाने की भी मांग की। सीएम ने विधायक की मांगों पर पूरी गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। पट्टीनरेंद्रपुर को आगामी 2026 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों तक नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए आश्वस्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें