सीए से विधायक ने की शिष्टाचार भेंट, सौंपा मांगों का पत्रक
Jaunpur News - बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष और विधायक निधि से मदद की मांग की।...
बदलापुर। विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंटकर बदलापुर विधानसभा की बड़ी समस्याओं से अवगत कराते हुए अपनी मांगों का पत्रक सौंपा। पत्रक के माध्यम से विधायक ने गंभीर रूप से पीड़ित चल रहे लोगों को आयुर्वेद, होम्योपैथ, नेचुरोपैथी व आयुष विभाग की ओर से इलाज करा रहे लोगों को भी आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष व विधायक निधि से भी मदद उपलब्ध कराये जाने की मांग किया। विधायक ने पूरालाल-गद्दोपुर मार्ग, सिंगरामऊ-लालगंज मार्ग के मरम्मत व चौड़ीकरण का प्रस्ताव रखा। मांग किया कि बदलापुर में नवनिर्मित बस डिपो में वर्कशॉप स्थापित किया जाना बहुत जरूरी है। विधायक ने बताया कि सीएम ने सभी मांगों को शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया है। विधायक ने सीएम को बदलापुर महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 501 जोड़ों के सामूहिक विवाह की विस्तृत जानकारी दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक को 2025 में आयोजित होने वाले बदलापुर महोत्सव में आने का आश्वासन भी दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।