तीन दिन बाद जगदीश के घर आने पर खुशी
Jaunpur News - बरईपार के लखेसर गांव के 65 वर्षीय जगदीश तिवारी अमरावती के शव का अंतिम संस्कार करने वाराणसी गए थे। वहाँ भीड़ में वह लापता हो गए। तीन दिन बाद, संतोष तिवारी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अंततः जगदीश...
बरईपार। सिकरारा थाना क्षेत्र के लखेसर गांव निवासी 65 वर्षीय जगदीश तिवारी अपने गांव के ही मृत अमरावती के शव का अंतिम संस्कार करने वाराणसी के मणिकर्णिका घाट गए थे। वहां अधिक भीड़ होने के कारण लापता हो गए। काफी खोजबीन किया लेकिन नहीं मिले। तीन दिन बाद मंगलवार को वापस घर आ गए। खोजबीन के बाद न मिलन पर संतोष तिवारी ने वाराणसी के चौक थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया। मंगलवार को सुबह बाबा विश्वनाथ धाम के लगे माइक से संतोष तिवारी ने पुकार कराया तो धाम में घूम रही जगदीश भागते हुए माइक के पास पहुंचे। परिजन मंगलवार को देर शाम उन्हें घर लेकर आ गए। जगदीश तिवारी ने बताया कि विश्वनाथ धाम में मुफ्त भोजन मिलता था। अलाव तापते हुए सुरक्षा कर्मी के साथ रहते थे। घाट पर जाने के बाद उनका दीमाग भ्रमित हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।