तियरा में बनेगा मिनी स्टेडियम, कवायद शुरू
Jaunpur News - जूनियर हाईस्कूल तियरा में मिनी स्टेडियम का निर्माण होगा। खण्ड विकास अधिकारी ने भूमि की पैमाइश की। मुख्य विकास अधिकारी की पहल पर ओपेन जिम, झूला, बालीवाल, फुटवाल, बैडमिंटन, कबड्डी कोर्ट जैसी सुविधाएँ...
बदलापुर। जूनियर हाईस्कूल तियरा के परिसर में मिनी स्टेडियम का निर्माण होगा। जिसकी कवायद शुरू हो गयी है। बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने स्थलीय निरीक्षण कर भूमि की पैमाइश भी करवाया। बीडीओ ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की पहल पर उक्त विद्यालय के परिसर में मिनी स्टेडियम का निर्माण होगा। जिसमें ओपेन जिम, झूला, बालीवाल,फुटवाल,बैडमिंटन, कबड्डी कोर्ट, चेंज रूम जैसी सुविधाओ से लैस होगा। इसके लिए लगभग चार हजार स्क्वायर फिट भूमि आरक्षित की जायेगी। बीडीओ ने बताया कि स्टीमेट बनवाकर अतिशीघ्र कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।