Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरMental Health Awareness Camp Conducted in Kerakat 388 Patients Examined

निशुल्क शिविर में 388 मरीजों का हुआ परीक्षण

केराकत में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 388 मानसिक रोगियों की जांच की गई और उन्हें दवाइयां दी गईं। मनोवैज्ञानिक रामप्रकाश पाल ने हेल्पलाइन नंबर 14416 की जानकारी दी। सीएचसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 12 Nov 2024 11:53 PM
share Share

केराकत। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिले से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने 388 मानसिक रोगियों की जांच की और उन्हें जरूरत के अनुसार दवाइयां प्रदान की गईं। मनोवैज्ञानिक रामप्रकाश पाल ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी जानकारी या समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 पर संपर्क किया जा सकता है। सीएचसी प्रभारी डॉ. अरुण कन्नौजिया ने बताया कि आजकल हर उम्र के लोगों में मानसिक तनाव और दबाव महसूस किया जा रहा है। इस तरह के शिविरों का उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि मानसिक रोग भी अन्य शारीरिक रोगों की तरह सामान्य होते हैं और इन्हें छिपाने के बजाय उनका इलाज कराना चाहिए। इस शिविर में डॉ. आलोक सिंह, डॉ. सत्यमित्र चतुर्वेदी, डॉ. अंकित श्रीवास्तव और गुंजन कुमार ने भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

तम्बाकू सेवन न करने की दिलायी शपथ

केराकत। नगर के एक पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों और शिक्षकों को तम्बाकू के सेवन से होने वाली बीमारी के बारे में बताया गया। शिविर में कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारियों और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बच्चों को तम्बाकू से दूर रहने की शपथ दिलाई गई, ताकि वे इस घातक आदत से बच सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें