आभूषण व्यवसायी सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं
Jaunpur News - बदलापुर में सोमवार को आभूषण व्यवसायियों की बैठक हुई, जिसमें प्रशिक्षु आईपीएस आयुष श्रीवास्तव ने दुकानों को सीसीटीवी कैमरा से सुसज्जित करने और सुरक्षा बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि संदिग्ध...
बदलापुर। कोतवाली परिसर में सोमवार की देर शाम आभूषण व्यवसायियों की एक बैठक प्रशिक्षु आईपीएस/ क्षेत्राधिकारी आयुष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। सीओ ने कहा कि सभी आभूषण व्यवसाई अपनी-अपनी दुकानों को सीसीटीवी कैमरा से सुसज्जित करें। जिससे ग्राहकों के साथ-साथ आने जाने वाले लोगों पर भी पैनी नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी बड़ी तिजोरी विशेष परिस्थितियों में ही खोलें। अपनी सुरक्षा के मद्देनजर गेट पर एक पहरेदार रखें जो लाठी डंडे से लैश हो। जो प्रत्येक संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रख सके। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहार को देखते हुए पुलिस की गश्त दुकानों के पास बढ़ा दी जाएगी। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि व्यवसायी यदि बड़ी रकम के साथ बैंक आ जा रहे हैं तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें। जिससे पुलिस उनकी सुरक्षा कर सके। यदि संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस पूरी सुरक्षा व सहयोग के लिए उपलब्ध रहेगी। उन्होंने आभूषण व्यवसायियों से भी उनकी समस्याओं के बारे में पूछते हुए सुझाव भी लिया। इस अवसर पर धनंजय सेठ, भूपेश सेठ, राजन सोनी, संजय सेठ, विकास आदि उपस्थित रहे।
बदलापुर में दुराचार का आरोपित गिरफ्तार
बदलापुर। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दुराचार के एक आरोपित को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि फरार चल रहा दुराचार का आरोपी विकास मौर्य निवासी रामपुर थाना बदलापुर कहीं भागने की फिराक में पूरामुकुन्द गांव स्थित फोरलेन हाइवे पर खड़ा है। उपनिरीक्षक राम सुंदर मौर्य के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।