Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMBA Student Attacked by Mob Over WhatsApp Dispute in Uttar Pradesh

एमबीए के छात्र समेत दो युवकों को पीटकर किया अधमरा

Jaunpur News - नौपेड़वा, हिन्दुस्तान सवांद। बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ तिराहे पर बाइक सवार मनबढ़ों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 16 April 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
एमबीए के छात्र समेत दो युवकों को पीटकर किया अधमरा

नौपेड़वा, हिन्दुस्तान सवांद। बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ तिराहे पर बाइक सवार मनबढ़ों ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एमबीए के एक छात्र सहित दो युवकों को रॉड एवं डंडो से पीटकर अधमरा कर दिया। घटना का कारण व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज करने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ‘हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

कुल्हनामऊ गांव निवासी मानवेंद्र नाथ मिश्र ने बक्शा पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि 23 वर्षीय पोता वैंकटेस मिश्र पुत्र द्विजेन्द्र मिश्र पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एमबीए का छात्र है। सोमवार की दोपहर कालेज के सहपाठी आदर्श तिवारी व अभिषेक सुंगुलपुर लोधवा पोते को फोन कर कुल्हनामऊ तिराहे पर बुलाये। वैंकटेस अपने साथी शुभम मौर्य के साथ तिराहे पर चला गया जहां पहले से मौजूद विपक्षी आदर्श व अभिषेक तीन बाइक पर सवार छह लोगों ने कॉलेज के किसी ग्रुप मैसेज को लेकर गाली देते हुए लाठी डंडो एवं राड से हमला बोल दिया। वैंकटेस को बचाने में शुभम भी घायल हो गया। वैंकटेस मिश्र को धारदार हथियार से चोट आयी है। घायल को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पिटाई का बीडीओ बनाकर वायरल कर दिया। बक्शा पुलिस ने दो नामजद सहित कुल आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि मेडिकल के आधार पर धारा में बढोत्तरी कर दी जाएगी। उधर गम्भीर रूप से घायल शुभम ने बताया कि आरोपी फोन पर अब भी जान से मारने की धमकी दे रहे है। बताते है कि किसी ग्रुप का ऐडमिन होने के कारण आपत्तिजनक मैसेज का वैकटेस विरोध किया था। उसी बात को लेकर मनबढ़ों ने हमला किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें