Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMBA Finance Students Prepare for Job Interviews at Vir Bahadur Singh University

एमबीए वित्त के छात्रों के लिए चली विशेष कक्षा

Jaunpur News - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में MBA वित्त के छात्रों के लिए एक विशेष कक्षा आयोजित की गई। इस कक्षा में छात्रों को वित्त क्षेत्र में साक्षात्कार के सामान्य प्रश्नों के बारे में जानकारी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 1 March 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
एमबीए वित्त के छात्रों के लिए चली विशेष कक्षा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ, इनक्यूबेशन सेंटर में शुक्रवार को एमबीए वित्त के छात्रों के लिए एक विशेष कक्षा संचालित की गई। छात्रों को वित्त क्षेत्र की नौकरियों के लिए साक्षात्कार में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्नों की जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता प्रबंधन संकाय के डीन एवं डीएसडब्ल्यू के निदेशक प्रो. अजय द्विवेदी ने छात्रों को साक्षात्कार की प्रक्रिया, संभावित प्रश्नों और उनके उत्तरों की रणनीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में आमतौर पर बैलेंस शीट, कैश फ्लो स्टेटमेंट, बजटिंग, वित्तीय विश्लेषण और बाजार के वर्तमान रुझानों से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल वित्त के सॉफ्टवेयर का भी ज्ञान जरूरी है। केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ, इनक्यूबेशन सेंटर के निदेशक प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने इस तरह के कार्यक्रमों को भविष्य में भी जारी रखने की बात कही। इस मौके पर श्याम त्रिपाठी, आदित्य पांडेय, दिव्यांशु, संजय, रुद्रांश चतुर्वेदी, श्रेया मिश्रा, शिवांश श्रीवास्तव, हरिओम साहू, आर्यन पाण्डेय, आयुष गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें