Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMayawati s Birthday Celebrated as Public Welfare Day by BSP in Jaunpur

केंद्र और राज्य सरकार से संविधान को खतरा: रामचंदर

Jaunpur News - फोटो 06ध्यक्ष बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में बुधवार को नगर के सिद्धार्थ उपवन में मनाया गया। मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी वारा

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 16 Jan 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर, संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में बुधवार को नगर के सिद्धार्थ उपवन में मनाया गया। मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी वाराणसी रामचन्दर गौतम रहें। उन्होने कहा कि हम सब आज यहां से बहन जी को पुन: 2027 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेकर जाएंगे। कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार संविधान को खतरा पहुंचा सकते हैं। इसलिए बसपा की सरकार बनाना बहुत जरुरी है। डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ ने कहा कि सरकार एससी-एसटी सीटें नहीं भरना चाह रही है। आरक्षण समाप्त कर रही है। जिससे लोगों में बेरोजगारी बढ़ रही है। महंथ अवधेश भारद्धाज ने कहा कि सर्वसमाज के विकास व कानूनराज के लिए बहन जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है।

विशिष्ट अति वीरेंद्र चौहान, सिराजू प्रसाद उर्फ बाबा भैया, अनिल कुमार गौतम, तनवीर हसन, शहनवाज आलम, तेज बहादुर मौर्य, सतेन्द्र सिंह, अखिलेश चंद्र तिवारी, हरिशचन्द्र गौतम, शोभनाथ चौधरी, अनिल, संतोष अग्रहरी, दीपक गुप्त रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश टण्डन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर और संचालन जिलाध्यक्ष बसपा संग्राम भारती ने किया। अध्यक्षता दिनेश टंडन ने की। इस मौके पर शम्भूनाथ गौतम, राक्कदा नागर धर्मेन्द्र कुमार गुड्डू, इरफान अहमद, कलन्दर बिंद, अखिलेश चन्द्र गौतम, चंद्रेश भारती, विनय राव, अजय आरती, संजीव भारती, लक्ष्मीनरायण, प्रकाश चन्द्र भारती उर्फ पप्पू आदि लोग उपस्थित रहें। वहीं दूसरी ओर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क पाल्हामऊ खुर्द में डॉ. भीमराव अंबेडकर समिति के तत्वावधान में पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती का 69 वां जन्मदिन भारी संख्या में मौजूद नौनिहालों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आकाश कुमार,सुशील कुमार, अमित कुमार, सूरज, नीरज, सत्यम, राहुल,विशेष, शुभम,अर्जुन उपस्थिति रहें। संचालन अंकित सेन ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें