Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMass Feast at Ancient Shiva Temple in Mungra Badshahpur Draws Devotees

भंडारे में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

Jaunpur News - मुंगराबादशाहपुर के पुरानी सब्जी मंडी में स्थित शिव मंदिर में रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर से जुड़ी चमत्कारी घटनाओं के चलते राजेंद्र प्रसाद गुप्त हर साल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 10 March 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
भंडारे में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

सतहरिया। मुंगराबादशाहपुर के पुरानी सब्जी मंडी में स्थित पुराना शिव मंदिर परिसर में रविवार को भंडारा का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यह शिव मंदिर लोगों की आस्था का केन्द्र बना हुआ है। इस मंदिर से जुड़ी चमत्कारी घटनाएं भी हैं। दो दशक पूर्व सड़क दुघर्टना में घायल राजेंद्र प्रसाद गुप्त को मन्नत मांगने और नियमित दर्शन पूजन करने से काफी लाभ मिला था। इससे प्रभावित होकर उन्होंने हर साल महा प्रसाद वितरण कराना शुरू कर दिया। कुछ दिन पहले मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कराई गई थी। इस उपलक्ष्य में रविवार को मंदिर परिसर में विशाल भंडारा आयोजित किया गया। मंदिर के व्यवस्थापक आशुतोष गुप्त सोनू ने बताया कि यह प्राचीन सिद्ध मंदिर है। जो भी भक्त भाव भक्ति के साथ यहां मुरादें लेकर आता है, भोलेनाथ उसे अवश्य पूरा करते हैं। आयोजक राजेन्द्र प्रसाद गुप्त बाबा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।