महत्वपूर्ण खबर गाजीपुर जिले के लिए भी
समर्थ पोर्टल पर लॉगिन के बिना नहीं मिलेगा परीक्षार्थियों को रोल नंबरवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध गाजीपुर और जौनपुर के म
जौनपुर,संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध गाजीपुर और जौनपुर के महाविद्यालयों के सत्र 2024-25 के यूजी, पीजी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए समर्थ पोर्टल पर लॉगिन अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बिना परीक्षार्थियों को रोल नंबर नहीं मिलेगा और ना ही परीक्षा फॉर्म खुलेगा। इस बारे में कुलसचिव ने सभी कॉलेजों को निर्देश दे दिया हैं। गुरुवार को कुलपति सभागार में बैठक कर इस मामले पर जिम्मेदारों से विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने बताया कि जिन छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा हैं उनका रोल नंबर तभी जनरेट होगा जब वे समर्थ पोर्टल पर लॉगिन करेंगे। इसके बाद स्नातक परस्नातक के परीक्षार्थियों का रोल नंबर व नॉमिनल रोल नामांकन परीक्षा फॉर्म खुलेगा। अगर किसी तरह की लापरवाही करते हैं तो छात्रों के अलावा कॉलेज जिम्मेदार होगा। राजभवन के निर्देश पर जौनपुर और गाजीपुर के कॉलेजों को सख्त निर्देश दिया गया कि यह प्रक्रिया 25 अक्तूबर तक पूरी कर लें। अन्यथा यूजी पीजी के छात्र छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने में दिक्कत हो सकती है। समर्थ पोर्टल के माध्यम से छात्र परीक्षा फॉर्म भरने के साथ अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं को भी पूरा कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को समय पर लॉगिन करने की सलाह दी है, ताकि परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।
छात्रों के सामने मुश्किलें बढ़ीं
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम तृतीय पंचम सेमेस्टर पीजी कक्षाओं के छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एक अक्तूबर को जारी कर दिया था। जिसकी अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक निर्धारित थी। जबकि बाद में यह तिथि बढ़ाकर 25 अक्तूबर तक किया गया। लेकिन 15 अक्तूबर के पहले तक यूजी पीजी के हजारों ऐसे छात्र हैं जो परीक्षा फार्म ऑनलाइन भर दिए और उन्होंने समर्थ पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है। जिनके सामने अब मुश्किलें खड़ी हो गई हैं उन्होंने दोबारा इसे अपडेट करने के लिए काम करना होगा।
एमएड के छात्रों की हुई काउंसलिंग
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विश्वेसरैया में एमएड की काउंसलिंग शुरू हो गई। पहले दिन गुरुवार को ढाई सौ सीटों पर 250 छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग हुई। जो सीटे खाली रहेंगी उसे शुक्रवार को काउंसिलिंग से भरी जाएगी। एम एड सत्र 2024 - 26 की प्रवेश परीक्षा हुई थी, जिसमें कुल 433 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। ढाई सौ सीटों पर पांच कॉलेजों में काउंसिलिंग के जरिए प्रवेश दिया जाएगा। जौनपुर में स्थित तिलकधारी महाविद्यालय, राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ, जय बजरंग महिला महाविद्यालय मुंगराबादशाहपुर एवं गाजीपुर के गुरूफूलचंद महाविद्यालय, गोपीचंद महाविद्यालय देवली सलामतपुर के कॉलेज पर काउंसिलिंग कराई गई। 250 रैंक तक की छात्र-छात्राओं को काउंसिलिंग में शामिल किया गया। काउंसलिंग के चलते विश्वविद्यालय का वित्त विभाग व विश्वेसरैया हाल खोला गया था। काउंसिलिंग समन्वयक प्रोफेसर अजय कुमार दुबे, सहायक समन्वयक में डॉ. अनुभा शुक्ला, डॉ. योगेश कुमार दुबे की देखरेख में हुई। इसमें मोहम्मद इमाम, चंद्रभूषण मोर्य काउंसलिंग की प्रक्रिया में लग रहे। पहले दिन काउंसिलिंग के बाद काफी सीटें खाली रह गयी हैं। इसके लिए रैंक 251 से लेकर 433 रैंक तक शुक्रवार को अभ्यर्थियो को बुलाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।