Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMakara Sankranti Celebrations in Jaunpur Rituals Kite Buying Frenzy and Astrological Significance

मकर संक्रांति पर आस्था की डुबकी लगाएंगे आज

Jaunpur News - फोटो 01, 02, 03रीददारों की भीड़ से पटा शहर जौनपुर,संवाददाता जिलेभर में 14 जनवरी मंगलवार को मकर संक्राति का पर्व मनाया जाएगा। आदि गंगा गोमती के अविरल

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 14 Jan 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर,संवाददाता जिलेभर में 14 जनवरी मंगलवार को मकर संक्राति का पर्व मनाया जाएगा। आदि गंगा गोमती के अविरल धारा में आस्था की डुबकी लगाने को श्रद्धालू बेताब हैं। शहर के मध्य से होकर बहने वाली गोमती नदी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डीएम और एसपी ने मातहतों को निर्देश दिए हैं। रविवार की देर रात डीएम और एसपी ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ गोपीघाट, हनुमान घाट, सूरज घाट समेत अन्य सभी घाटों का निरीक्षण कर ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया कि श्रदालुओं की सुविधा में चूक न होने पाए। घाट पर सफाई व रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। उधर लाई, चूरा, तिल की मिठाई, ढूंढा, तिलकुट, मुंगफली की पट्टी और अन्य तरह के गुड़ से तैयार खाद्य पदार्थ लोग खरीदने में जुटे रहे। सोमवार की सुबह से ही महिलाएं बड़ी संख्या में लाइन बाजार, बलूआघाट, पालिटेक्निक चौराहा, कोतवाली चौराहा, ओलन्दगंज, सिपाह, वाजिदपुर तिराहा, सरायपोख्ता चौकी के बगल बड़ी बड़ी दुकानें सजी हैं। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों में भी बाजार में बड़ी बड़ी दुकानों पर खरीददारी में जुटी रही। मंगलवार को दिन में 2:58 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे इस तरह इस वर्ष सूर्य उत्तरायण का महापर्व मकर संक्रांति 14 जनवरी मंगलवार को मनाया जायेगा।

पतंग की दुकानों पर भारी भीड़

जौनपुर। जिले के नखास, लाइन बाजार, पालिटेक्निक, ताड़तला मोहल्ले में स्थित पतंग की दुकानों पर भी पतंग लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सुबह से ही हर उम्र के लोग पतंग खरीदने में जुटे थे। पांच रुपये से लेकर सौ रुपए तक पतंग बाजार में बिक रही थी। वही चाइनीज मांझा को लेकर बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

19 साल बाद बन रहा ऐसा योग

ज्योतिष एवं तंत्र आचार्य डॉ. शैलेश मोदनवाल के अनुसार पुष्य नक्षत्र में जप, तप, पूजा पाठ एवं दान के साथ किया गया धार्मिक अनुष्ठान सिद्धि प्रदान करता है। शनि भी अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में स्थित है जिसके कारण शश नामक राजयोग बन रहा है जो मकर संक्रांति के पर्व को और भी महत्वपूर्ण बना रहा है। ज्योतिष के मुताबिक सालों बाद मकर संक्रांति पर पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है। इस दिन काले तिल व काली उरद का दान करने से शनि की बाधा से मुक्ति मिलेगी। इस दौरान बालक और कौलव करण संयोग भी निर्मित हो रहे हैं। शिववास योग का निर्माण हो रहा है जो कई राशियों के लिए लाभदायक साबित होगा। मकर संक्रांति के दिन गंगा आदि पवित्र नदियों में स्नान, भगवान माधव, सूर्य व शनि की आराधना, तिल निर्मित मिष्ठान का भोग, तिल से हवन, तिल का दान तथा तिल के सेवन से मकर संक्रांति का पुण्य फल प्राप्त होता है। इस दिन प्रात: सूर्य को अर्घ्य देवें। विष्णु सहस्त्रनाम व आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ विशेष फलदायी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें