Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMajor Police Reshuffle in Jaunpur by SP Dr Kaustubh

एसपी ने थानेदारों के कार्यक्षेत्र में किया परिवर्तन

Jaunpur News - बड़े पैमाने पर फेरबदल से पूरे दिन होती रही चर्चा लापुर (कार्यवाहक) से प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ, मनोज कुमार पांडेय को प्रभारी वीआईपी सेल से प्रभारी निर

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 1 March 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
एसपी ने थानेदारों के कार्यक्षेत्र में किया परिवर्तन

जौनपुर, संवाददाता पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने महकमें में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। तबादले की सूची देखकर लोग पूरे दिन चर्चा करते हुए नजर आए। एसपी ने निरीक्षक गजानंद चौबे को थाना प्रभारी बदलापुर (कार्यवाहक) से प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ, मनोज कुमार पांडेय को प्रभारी वीआईपी सेल से प्रभारी निरीक्षक बदलापुर, अरविंद कुमार पांडेय को साइबर निरीक्षक सर्किल केराकत से प्रभारी निरीक्षक महराजगंज, देवानंद रजक को साइबर निरीक्षक सर्किल बदलापुर से प्रभारी निरीक्षक रामपुर बनाया है।

मुन्नाराम को साइबर निरीक्षक सर्किल केराकत से प्रभारी निरीक्षक खुटहन, विनीत राय को प्रभारी एसओजी (बीटा टीम) से प्रभारी निरीक्षक जलालपुर, घनानंद त्रिपाठी को प्रभारी निरीक्षक जलालपुर से प्रभारी आईजीआरएस के रुप में तैनात किया गया है। सीसीटीएनएस, सीएम डैश बोर्ड, उदय प्रताप सिंह को प्रभारी एसओजी (डेल्टा टीम) से प्रभारी निरीक्षक सरपतहां, तेज बहादुर सिंह को प्रभारी एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक चंदवक, हरिनाथ प्रसाद भारती को साइबर सर्किल शाहगंज से प्रभारी एएचटी थाना, किरण कुमार सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी एसओजी (बीटा टीम) भेजा गया है। उपनिरीक्षक विक्रम लक्ष्मण सिंह को थाना तेजीबाजार से थानाध्यक्ष बक्शा, दिव्य प्रकाश सिंह को खुटहन से तेजीबाजार थानाध्यक्ष, सत्येंद्र भाई पटेल को उपनिरीक्षक खुटहन से थानाध्यक्ष सुरेरी, यजुवेंद्र कुमार सिंह को थानाध्यक्ष सिंगरामऊ को थानाध्यक्ष सुजानगंज, मनोज कुमार सिंह को थानाध्यक्ष सरपतहां से एसओजी (डेल्टा टीम), ओमप्रकाश पांडेय को थानाध्यक्ष महराजगंज से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना बदलापुर, राजीव मल्ल को थानाध्यक्ष सुजानगंज से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना सरपतहां, प्रदीप कुमार सिंह को थानाध्यक्ष बक्शा से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना शाहगंज व श्रीप्रकाश शुक्ल को थाना प्रभारी रामपुर (कार्यवाहक) से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना खुटहन बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें