दुर्गा पूजा पंडाल आयोजकों को देना होगा कार्यक्रम का विवरण
मुंगराबादशाहपुर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। नायब तहसीलदार ने तेज ध्वनि पर प्रतिबंध और पूजा पंडालों में सुरक्षा उपकरण लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया। सभी आयोजकों को...
मुंगराबादशाहपुर। दुर्गा पूजा को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार की शाम शांति समिति की बैठक क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र सिंह व नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल में किसी प्रकार की तेज ध्वनि बजाने पर इस बार पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा के लिए अग्निशमन यंत्र व सीसीटीवी हर हाल में लगाए जाय। इस बार नई गाइडलाइन के तहत प्रोफार्मा में सभी पूजा पंडालों के आयोजकों को कार्यक्रम का संपूर्ण विवरण शपथ पत्र के साथ देना होगा। सीओ गिरेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिमा किसी नई जगह न रखें और न ही किसी नए रास्ते से प्रतिमा को ले जाएं। थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर ने कहा कि पूजा के दौरान शरारती तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इस दौरान आलोक कुमार गुप्त ने कहा कि दुर्गा पूजा शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए। इसअवसर पर मेला महासमिति अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता पिंटू, श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पशुपति नाथ गुप्त, नगर पालिका के ज्ञान प्रकाश पटेल, अंजुमन सदर तहसीमुलहक बन्ने, सभासद सूर्यालाल जायसवाल, गणेश ऊमरवैश्य, सुरेश चंद सोनी, राम दिनकर पांडे, समर बहादुरबिंद, सुनील पांडे, संदीप कसेरा, फूलचंद सरोज, नीरज सिंह, अतुल शुक्ला व विनय सिंह समेत अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।