लियो क्लब के पदाधिकारियों ने ली शपथ
Jaunpur News - फोटो... 09 ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को और पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने सभी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। अध्यक्ष के साथ सभी सदस्यों को स्मृति
शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद लियो क्लब का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को लायंस क्लब स्टार के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि के नेतृत्व में किया गया। इसमें जोन चेयरपर्सन प्रवीण श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को और पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने सभी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। अध्यक्ष के साथ सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में नव निर्वाचित लियो अध्यक्ष शशांक गुप्ता, सचिव दीपक अग्रहरि, कोषाध्यक्ष कार्तिक अग्रहरि, उपाध्यक्ष शुभम गुप्ता ने पद की शपथ ली। सदस्यों में सुमंग साहू, अब्दुल बासित खान, आफताब, उज्ज्वल अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, अमित सेठ, मोहक वर्मा, प्रथम अग्रहरि, रुद्राक्ष जायसवाल, अंकित मोदनवाल, कमल नयन जायसवाल, वासु अग्रहरि, चंदन अग्रहरि को मेंबरशिप सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह दिया गया। लायंस क्लब स्टार के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि और पत्नी नेहा गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया। संचालन रविकांत जायसवाल ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।