लेखपालों ने कोतवाली के सामने किया प्रदर्शन
केराकत (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद लेखपाल को हत्या की धमकी दिए जाने के मामले में...
केराकत (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद
लेखपाल को हत्या की धमकी दिए जाने के मामले में केराकत पुलिस द्वारा चार दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इससे नाराज हो लेखपालों ने एकजुट होकर गुरुवार को कोतवाली के सामने प्रदर्शन किया। इस मौके पर लेखपालों ने इंस्पेक्टर क्राइम जगदीश कुशवाहा और एसडीएम चंद्रप्रकाश पाठक को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाई की मांग की। इसके पहले तहसील सभागार में एक बैठक में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने घटना की आलोचना की। केराकत अध्यक्ष चंद्र मोहन यादव ने कहा कि अनेक बार बिना ठोस प्रमाण के मुकदमा दर्ज करने और पैसे के लिए गिरफ्तारी की तेजी दिखाने वाली पुलिस प्रमाण सहित संगीन आरोप के बावजूद आज तक मुकदमा दर्ज नहीं की।
लेखपाल संघ के महामंत्री सतीश कुमार ने कहा यदि एक मार्च तक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो उनका संघ 2 मार्च से काम करने अथवा न करने पर विचार करेगा। इसके आलावा धरना प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर संतोष गिरी, राजेश श्रीवास्तव, रेनू कुमारी, त्रिभुवन यादव, पवन कुमार आदि रहे।
मालूम हो कि धरौरा गांव के जय हिन्द यादव की विवादित जमीन की अवैधानिक ढंग से पैमाइश करने से मना करने पर क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि आरडी चौधरी और जयहिंद यादव ने लेखपाल हिमांशू गौतम को 21 फरवरी को एसडीएम कार्यालय के सामने जातिसूचक गालियां दी। और नौकरी नहीं करने देने तथा जान से मारकर लाश गायब कर देने की धमकी दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।