Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsLaxmi Visarjan Procession in Jaunpur Festivities and Rituals

शोभायात्रा के लिए अहियापुर मोड़ पर एकत्र हुई मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं

Jaunpur News - फोटो...16न शोभायात्रा में शामिल होने के लिए प्रतिमाएं गाजे बाजे के साथ अहियापुर मोड़ पर एकत्र की गईं। शाम छह बजे से ही लक्ष्मी पूजा समितियों के सदस्य म

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 3 Nov 2024 12:23 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर, संवाददाता। माता लक्ष्मी की पूजा के बाद शनिवार की शाम को विसर्जन शोभायात्रा में शामिल होने के लिए प्रतिमाएं गाजे बाजे के साथ अहियापुर मोड़ पर एकत्र की गईं। शाम छह बजे से ही लक्ष्मी पूजा समितियों के सदस्य माता का जयकारा लगाते, डीजे की धुन पर नाचते गाते प्रतिमाओं को लेकर अहियापुर मोड़ पर पहुंचने लगे थे। वहां रात आठ बजे के बाद प्रतिमाओं का आरती पूजन व नारियल फोड़कर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया जाएगा। धनतेरस के दिन 29 अक्तूबर मंगलवार को जिला के 150 से अधिक स्थानों पर भगवान श्री गणेश, मां लक्ष्मी व मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित कर दर्शन पूजन शुरू किया गया था। श्री दुर्गापूजा महासमिति की तर्ज पर बनाई गई श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति से 75 लक्ष्मी पूजा समितियां सम्बद्ध हैं। इसमें से शहर व आसपास क्षेत्र में स्थापित होने वाली करीब छह दर्जन से अधिक समितियों के पदाधिकारी लक्ष्मी पूजा के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के वैनर तले करते हैं। शनिवार को रात आठ बजे के बाद दूर-दराज ग्रामीण बाजारों में बनाए गए पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन आसपास स्थित जलाशय या प्रशासन द्वारा बनवाए गए कुंड में किया जाता है। महासमिति के संरक्षक रामजी जायसवाल ने बताया कि शहर में नखास, ओलंदगंज, जोगियापुर, करेपट्टी, तूतीपुर, जगदीश पट्टी, उर्दू बाजार समेत अन्य स्थानों पर पूजन समितियों के पंडाल में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन विसर्जन घाट पर बनाए गए शक्ति कुंड में किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें