अधिवक्ताओं ने काम न करने का लिया निर्णय
Jaunpur News - बदलापुर में अधिवक्ताओं की बैठक हुई, जिसमें न्यायिक अधिकारियों की हठवादिता के कारण काम करने में कठिनाई का उल्लेख किया गया। वकीलों ने निर्णय लिया कि जब तक न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण नहीं होता, वे...
बदलापुर। अधिवक्ता सभागार में मंगलवार को अधिवक्ताओं की बैठक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में की गई। अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील में तैनात न्यायिक अधिकारियों की हठवादिता के चलते उनके साथ काम करना संभव नहीं है। क्योंकि पूर्व में दिए गए प्रस्ताव पर अमल नहीं किया गया। ऐसे में वकीलों ने निर्णय लिया कि जब तक न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण नहीं हो जाता है। तब तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। बैठक में विष्णुदत्त शुक्ल, मुन्नालाल यादव, उदधि प्रकाश पाठक, लालता प्रसाद, उपेन्द्रमणि त्रिपाठी, अविंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।