Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsLawyers Boycott Judicial Work in Shahganj Over Tehsildar s Autocratic Behavior

वरिष्ठ अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार पर भड़के वकील

Jaunpur News - शाहगंज में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार आशीष सिंह के तानाशाही रवैये के खिलाफ न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। उन्होंने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया और आपात बैठक में प्रस्ताव पास किया कि सभी अधिवक्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 11 Jan 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on

शाहगंज। तहसीलदार के कार्य व्यवहार पर आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया। प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसीलदार आशीष सिंह तानाशाही रवैया अपनाते हैं। समस्याओं के समाधान में रुचि नहीं ले रहें। इसी से नाराज होकर वकीलों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान अधिवक्ता समिति ने आपात बैठक आयोजित किया। प्रस्ताव पास किया की समस्त अधिवक्ता तहसीलदार एवं न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे। अध्यक्ष भोलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि तहसीलदार समस्याओं के समाधान में रुचि नहीं ले रहे हैं। अधिवक्ताओं को अनसुनी भी करते हैं। अधिवक्ताओं के मुताबिक तहसीलदार के कार्यप्रणाली और दुर्व्यवहार की कई बार शिकायत की गई। लेकिन उच्च अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते है। वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं का प्रतिदिन अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह, राम कृपाल सिंह, राजदेव यादव ने आरोप लगाया कि कुछ अधिवक्ता तहसीलदार से मुलाकात कर समस्या बताना चाह रहे थे। लेकिन तहसीलदार मुलाकात नहीं किये। स्थानांतरित होने तक बहिष्कार जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें