Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsLaunch of Communicable Disease Control Campaign in Shahganj

संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान शुरू

Jaunpur News - 0 30 अप्रैल तक सफाई व की जाएगी फागिंग कि महीने भर चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण के लिए अभियान शुरू किया गया है। नगर पालिका समेत विभिन्न विभागों के सह

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 4 April 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान शुरू

शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रफिक फारुकी की अध्यक्षता में गुरुवार को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शुरुआत की गई। डा. रफीक फारुकी ने बताया कि महीने भर चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण के लिए अभियान शुरू किया गया है। नगर पालिका समेत विभिन्न विभागों के सहयोग से पूरे नगर क्षेत्र में साफ-सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव, झाड़ियों की सफाई, जल जमाव एवं शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। 30 अप्रैल तक साफ सफाई और फागिंग अभियान चलेगा। इसके बाद 10 अप्रैल से आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर भ्रमण कर संचारी रोग से पीड़ित व्यक्तियों को चिंहित कर उन्हें जल जनित, मच्छर जनित एवं गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों से जागरुक करेंगी। जल जमाव से बचाव के लिए जागरूकता, मच्छरों से बचाव के लिए सफाई व मच्छरदानी के इस्तेमाल करने को प्रेरित किया जायेगा। साथ ही डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, क्षय रोग, कुष्ठ रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों को चिंहित कर जांच एवं उपचार के लिए सूची तैयार की जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक ने लोगों को सफाई के लिए आह्वान किया। नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरि ने कहा कि एक माह तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर डा. आरबी यादव, डा. जमालुद्दीन, डा. आरके वर्मा, डा. संजीव यादव, डा. आनंद कुमार, चीफ फार्मासिस्ट जेपी पांडेय समेत सभी स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें