मारपीट में दो पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल
Jaunpur News - शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों से 20 वर्षीय परविंदर पुत्र दुधनाथ, 19 वर्षीय अर्चना पुत्री संदीप, 19 वर्षीय गुड़िया पुत
शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र रफीपुर गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों से 20 वर्षीय परविंदर पुत्र दुधनाथ, 19 वर्षीय अर्चना पुत्री संदीप, 19 वर्षीय गुड़िया पुत्री मदनलाल, 42 वर्षीय रजपत्ती देवी पत्नी मदनलाल, 45 वर्षीय मदनलाल पुत्र प्रेम चंद व 32 वर्षीय बेचन पुत्र प्रेम चंद गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार कराया गया। वहीं पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।